Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया शिलान्यास

103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया। नरेंद्र मोदी ने बीकानेर, राजस्थान से वर्चुअल के माध्यम से इन स्टेशनों का लोकार्पण किया है। प्रयागराज मंडल के कानपुर रेलवे स्टेशन गोविंदपुरी स्टेशन का भी 103 स्टेशनों में नाम है। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर रेलवे अधिकारियों ने पहले से तैयारी कर रखी थी। गोविंदपुरी स्टेशन में रेलवे अधिकारियों ने मंच लगाकर यात्रियों और कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गोविंदपुरी स्टेशन का औपचारिक रूप से लोकार्पण किया।

बतौर अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद देविंद्र सिंह भोले, रमेश अवस्थी, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, सुरेश अवस्थी, सुरेंद्र मैथानी, महापौर प्रमिला पाण्डेय आदि समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। लोकार्पण कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। 

लोकार्पण में ऑपरेशन सिंदूर की भी तारीफ की गई। इस मौके पर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को गोविंदपुरी, अनवरगंज और पनकी धाम स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत शिलान्यास किया था। 

अब काम पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने ही लोकार्पण किया। गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई 25 कोचों के बराबर है ताकि लंबी ट्रेन भी प्लेटफार्म पर ही रुक सके। गोविंदपुरी स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज की लंबाई अभी एक नंबर से तीन नंबर प्लेटफार्म तक है। बाकी कई लाइनें छूट जाती हैं। फजलगंज इंडस्ट्रियल से स्टेशन की कनेक्टिविटी हो तो इसके लिए इसकी लंबाई बढ़ेगी। गोविंदपुरी और सेंट्रल स्टेशन के बीच स्थित जीएमसी यार्ड पर रोड साइड स्टेशन बनाने की डीपीआर बन चुकी है। इस स्टेशन के बनने से सेंट्रल का लोड कम होगा। इसकी कनेक्टिविटी एक ओर परमपुरवा तो दूसरी ओर जूही खलवा पुल से होगी ताकि दोनों तरफ से लोग आकर यहां से ट्रेन पकड़ सकें।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments