पीएम मोदी की जनसभा में लगभग 50 हजार लोग होंगे शामिल
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर शहर पहुंचे हैं। वह हेलीकॉप्टर से सीधा लगभग 12:30 बजे सीएसए परिसर पर उतरे। जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की।पीएम मोदी की जनसभा के लिए सीएसए मैदान में पंडाल लगभग तैयार हो गया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार तैयारी परख चुके हैं। पीएम मोदी की जनसभा में लगभग 50 हजार लोगों को आना है। इसमें 27 हजार सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं।
लोगों को लाने के लिए लगाई गई हैं लगभग 800 बसें
पंडाल में 30 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें 10-10 भाजपा कार्यकर्ता व्यवस्था संभालेंगे। इनके लिए सभी 10 ब्लॉकों से जनसभा स्थल तक लोगों को लाने के लिए 800 बसें लगाई गई हैं। सीएसए के आसपास पार्किंग स्थल, पेयजल, यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।
सुरेश राठौर
0 Comments