चोरी के 3 मोबाइल हुए बरामद, जिनकी अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी की संयुक्त टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास हैरिसगंज पुल के आगे झकरकट्टी की तरफ से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों के मोबाइल और पर्स चुराते थे। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एस एन पाटीदार, जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपियों से तीन चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये है। चोरी किया हुआ सामान अंजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते थे। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद जीशान और शुभम मिश्रा के रूप में हुई है। मोहम्मद जीशान उम्र 22 चकेरी पार्क लाल बंगला पूनम टॉकीज का रहने वाला है। वहीं शुभम मिश्रा उम्र 29 गोविंद नगर का निवासी है।
सुरेश राठौर
0 Comments