Hot Posts

6/recent/ticker-posts

15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी व आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान

 संवेदनशील पटरियों पर चौबीसों घंटे की जा रही गश्त 


उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा आज सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा, जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पाटीदार सहित,स्टेशन अधीक्षक और QRT टीम शामिल रही, चेकिंग अभियान प्लेटफॉर्म, महिला प्रतीक्षालय वातानुकुलित एवं शयनयान श्रेणी प्रतीक्षालय, सरक्यूलेटिंग एरिया, मेनहाल एवं आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट घर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु नहीं मिली है, वही आरपीएफ द्वारा 15 अगस्त सुरक्षा को लेकर हथियार के साथ स्टेशन पर QRT को तैनात किया गया है।


आरपीएफ और जीआरपी मिलकर ट्रेनों, प्लेटफार्मों और स्टेशन के आसपास के इलाकों में गश्त कर रहे हैं।स्टेशन पर मौजूद कुलियों और स्टॉल संचालकों को संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।रात के समय विशेष त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) अलग-अलग दिशाओं में गश्त करेगा।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments