उत्तरप्रदेश गाजीपुर
गाजीपुर जनपद में उस समय देशभक्ति का माहौल गूंज उठा, जब जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और गाजीपुर के सपूत मनोज सिन्हा स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए 8 वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके आगमन पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मनोज सिन्हा मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क पहुंचे।
जहां उन्होंने देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्णानंद राय, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
गाजीपुर से जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments