Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिंदूर का बदला सिंदूर काल बनकर बरसी देश की बेटिया, महापौर

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

शहर में 13 स्थानों पर होगा मॉर्कड्रिल। उससे पहले महापौर ने विशेष पार्षदों की बैठक बुलाई। बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे नगर निगम मुख्यालय में शहर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने एक विशेष बैठक बुलाई। होने वाली मॉर्कड्रिल और ब्लैकआउट की जानकारी दी और रात साढ़े 9 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर ब्लैकआउट रखा जाएगा। महापौर ने सभी पार्षदों को भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने वार्ड में सभी लाइटें बंद रखें, जैसे स्ट्रीट लाइट।

 उन्होंने वार्ड की जनता को भी अवगत कराया। महापौर ने बताया कि हमने जो सोलर लाइट है, उसकी भी व्यवस्था कर रखी है, उसे भी मैं बंद कराऊंगी। उन्होंने कहा, "हम अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना को सलाम करती हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में जाकर मेरी देश की बेटियों में दुर्गा रूप लेकर, जैसे दुर्गा ने भैंसे का संहार किया, उसी तरह देश की बेटियों ने किया। सिंदूर का बदला सिंदूर बदला लिया।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments