गाजीपुर :09 मई 2025 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक भेंट का साक्षी बना मुख्यमंत्री आवास, जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विश्व बैंक के अध्यक्ष श्री अजय बंगा ने शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस विशेष भेंट के दौरान न केवल सौजन्य भाव दिखाई दिया, बल्कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को गति देने के लिए ठोस विचार-विमर्श भी हुआ।
मुख्यमंत्री और विश्व बैंक अध्यक्ष के बीच हुई इस बैठक में प्रदेश में वर्तमान में संचालित विकास परियोजनाओं, आधारभूत ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और आर्थिक सुदृढ़ीकरण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। इस वार्ता में दोनों पक्षों ने राज्य के भविष्य को लेकर साझा दृष्टिकोण अपनाते हुए सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्पष्ट शब्दों में दोहराया कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक नागरिक तक विकास का लाभ पहुंचाने हेतु पूरी तरह संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में 'एक जनपद एक उत्पाद' योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, हर घर जल, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है, बल्कि रोज़गार के नए अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं।
श्री अजय बंगा ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश ने सामाजिक, आर्थिक और अधोसंरचनात्मक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्व बैंक उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में अपना तकनीकी और वित्तीय सहयोग जारी रखेगा।
इस मुलाकात के माध्यम से यह संदेश साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश अब वैश्विक विकास भागीदारों के लिए एक भरोसेमंद और उभरता हुआ केंद्र बन चुका है। मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और विश्व बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का विश्वास, राज्य को एक नई दिशा और ऊँचाई देने में निर्णायक सिद्ध होगा।
रिपोर्ट: राम प्रवेश राय, जिला संवाददाता, गाजीपुर
0 Comments