उत्तरप्रदेश, गाजीपुर
गाजीपुर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ईरज़ राजा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई और महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।
पुलिस अधीक्षक ईरज़ राजा ने समस्त सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान सफाई कर्मियों के प्रति पुलिस विभाग की सराहना और सम्मान को दर्शाता है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडे, प्रतिसार निरीक्षक एवं समस्त अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments