Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गांधी जयंती पर कानपुर नगर निगम का स्वच्छता अभियान सम्पन्न

 महापौर और नगर आयुक्त ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

कानपुर नगर निगम ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 156 घंटे के अनवरत स्वच्छता अभियान पखवाड़ा का समापन किया। इस मौके पर नगर आयुक्त सुधीर कुमार और महापौर प्रमिला पांडेय उपस्थित रहीं। समापन समारोह में नगर आयुक्त महोदय ने शहरवासियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की आधारशिला है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दे।

महापौर प्रमिला पांडेय ने अपने संबोधन में क्षेत्रीय जनमानस को गंदगी रूपी रावण का दहन करने का संकल्प दिलाया और कहा कि जैसे भगवान श्रीराम ने असत्य और अधर्म का नाश किया, उसी प्रकार समाज को गंदगी और प्रदूषण का उन्मूलन करना आवश्यक है। उन्होंने गांधी जी के विचारों का स्मरण कराते हुए कहा कि राष्ट्रपिता ने सदैव स्वच्छता को सर्वोपरि स्थान दिया और आज आवश्यकता है कि हम सब उस मार्ग का अनुसरण करें।

समापन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम टीम द्वारा गंदगी रूपी रावण का प्रतीकात्मक दहन किया गया। साथ ही महापौर  ने उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई कि वे स्वयं न तो गंदगी करेंगे, न ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। महापौर ने यह भी निर्देश दिया कि नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को वर्ष में दो बार वर्दी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनके परिश्रम को सम्मान और प्रोत्साहन मिल सके।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। नगर आयुक्त और महापौर की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments