Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RPF स्टाफ की बहादुरी: चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान गिरने से बचाई महिला की जान

ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार होने से बची महिला

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

आरपीएफ ASI शिवनरेश यादव ने अपनी बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक महिला की जान बचाई। महिला चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह गिर गई और प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच के गैप में जा रही थी। ASI शिवनरेश यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के हाथ को पकड़कर ऊपर की ओर खींच लिया और महिला को पटरियों पर जाने से बचा लिया।

इस घटना में ASI शिवनरेश यादव ने अपनी जान की परवाह नहीं की और महिला की जान बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की। महिला को बचाने के दौरान ASI खुद भी प्लेटफार्म पर गिर गए थे। मेरी सहेली स्टाफ LCT मिथिलेश और LCT रेखा ने भी महिला की मदद की और बाद में डॉक्टर ने महिला का प्रथम उपचार किया।

महिला ने अपना नाम प्रदीप्ता चक्रबर्ती पत्नी देबासीस चक्रबर्ती बताया है। महिला को ज्यादा चोट नहीं आई थी, इसलिए महिला के भाई के अनुरोध पर महिला को जाने दिया गया। RPF स्टाफ ASI शिवनरेश यादव की इस बहादुरी को देखते हुए उनकी सराहना की जा रही है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments