नगर आयुक्त ने किया शहर का व्यापक निरीक्षण
BBC CRIME TVउत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर नगर निगम ने लगातार हो रही वर्षा एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शहर का व्यापक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने स्वयं मैदान में उतरकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने श्यामनगर सोसाइटी के रामलीला मैदान के एप्रोच मार्ग तथा शहर के अन्य रामलीला स्थलों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिए कि सभी रामलीला समितियों के एप्रोच मार्ग गड्ढा-मुक्त हों। जोनल स्वच्छता अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार की जन-सुविधा में लापरवाही या शिकायत की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम टीम की सक्रियता एवं त्वरित कार्रवाई के कारण वर्षा के दौरान भी शहर में किसी प्रकार की जलभराव संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं हुई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि भ्रमणशील रहकर जलभराव की स्थिति का सतत निरीक्षण करें तथा कहीं भी जलजमाव होने पर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही, विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदानों के स्थानान्तरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी संपादित किया गया है, जिससे पूर्व में कचरा फेंके जाने वाले स्थलों को आकर्षक रूप में परिवर्तित किया गया।
नगर आयुक्त ने कुछ सफाई नायकों एवं सफाई कर्मियों की लापरवाही पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया तथा उन्हें कठोर चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन-सुविधा से सीधे जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
नगर आयुक्त महोदय के नेतृत्व में आज नगर निगम टीम ने अपनी प्रतिबद्धता और तत्परता का परिचय दिया, जिसके परिणामस्वरूप नागरिकों को वर्षा के बीच भी किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
सुरेश राठौर




0 Comments