Hot Posts

6/recent/ticker-posts

GRP की बड़ी सफलता: 311 गुमशुदा मोबाइल बरामद,लगभग 1.5 करोड़ की संपत्ति लौटाई गई

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

कानपुर जीआरपी पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज के निर्देशन में जीआरपी पुलिस ने विभिन्न कम्पनियों के 311 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये है।

इन मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को विधिवत सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर जीआरपी पुलिस की सराहना करते हुए यात्रियों ने कहा कि यह कार्य जीआरपी पुलिस की सतर्कता, प्रतिबद्धता और तकनीकी दक्षता का प्रतीक है।

जीआरपी पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण यह सफलता मिली है। टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, उप निरीक्षक अर्पित तिवारी, सुनील कुमार, विनोद कुमार यादव,राधा मोहन द्विवेदी और अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए सराहना की जा रही है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments