कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक लापता व्यक्ति को खोज निकाला है जिसका नाम रवि चौरसिया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओम नारायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम को खोजबीन हेतु निर्देशित किया टीम ने रेलवे स्टेशन के आसपास काफी खोजबीन के बाद व्यक्ति को सर्कुलेटिंग एरिया पर घूमते हुए पाया।
पूछताछ के उपरान्त व्यक्ति को प्रयागराज पुलिस टीम उ0नि0 इजहार खान को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया व्यक्ति हैबियस कार्पस रिट याचिका संख्या 783/2025 से सम्बन्धित था अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रयागराज पुलिस द्वारा की जाएगी।
बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह उ0नि0 सुनील कुमार उ0नि0 अजीत प्रताप और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे ।
सुरेश राठौर
0 Comments