Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तीज महोत्सव पर महिलाओं ने प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम

सामाजिक सौहार्द्र और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी है डा राजलक्ष्मी राय


उत्तरप्रदेश गाजीपुर

 महिला भूमिहार समाज की महिलाओं द्वारा पारंपरिक त्यौहार हरियाली तीज के उपलक्ष्य में होटल ग्रैंड प्लेस चुंगी पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति को एक मंच प्रदान करना तथा भारतीय संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन डा शकुंतला राय , , डा विनिता राय , गीता राय नीलम राय , साधना राय गिरिजा राय ने किया । 

 शैलवी राय ने गणेश स्तुति के साथ कार्यक्रम को आगे बढाया । सर्वप्रथम आये हुए अतिथिगण का सम्मान माल्यार्पण और अंगवस्त्रम देकर किया गया। 



इस अवसर पर महिलाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकगीत, पारंपरिक नृत्य कजरी ढोलक की थाप पर महिलाये थिरकी । विविध कार्यक्रमों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। महिलाओं ने हरा पारंपरिक परिधान पहन कर तीज की रौनक को और भी बढ़ा दिया।

डां शकुंतला राय ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की सहभागिता और आयोजन की सराहना करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन समाज में एकता, सहयोग और संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"

महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ने उपस्थित लोगो कौ धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा ,"यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी है।"

कार्यक्रम मे एकल नृत्य , सामूहिक नृत्य और तीज गीतों के साथ हुआ, लोकगायिका रंजना राय ने " पिया मेंहदी लगा द मोतीझील से जात साइकिल से ": सावन झरी लागे ओ धीरे धीरे, पूनम राय ने भी गीत गाया।इनके गीत से माहौल को खुशनूमा बना दिया । जिसमें सभी उपस्थित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण भूमिका प्राची राय , रंजना राय , अर्चना राय ने किया। 


कार्यक्रम का संचालन डा ऋचा राय ने किया।


पूनम सिंह , प्रतिमा सरोज , किरन , वंदना , शिल्पी , विजयलक्ष्मी ,आरती, भारती अनामिका, अनूप, प्रियंका आदि उपस्थित रही।


गाजीपुर उत्तर प्रदेश से जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments