Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोर जीआरपी व आरपीएफ के चढ़े हत्थे

चोरो के कब्जे से 2 चोरी के मोबाइल व 7,500 रुपए हुए बरामद

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

शातिर चोर बदमाशों की अब खैर नहीं प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओमनारायण सिंह व प्रभारी आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल सिध्दनाथ पाटीदार के कुशल नेतृत्व में बुधवार गुरुवार की रात्रि में कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन कबाड़ी मार्केट से 50 से 60 कदम की दूरी पर रेलवे पटरी के किनारे पानी टंकी के बगल से चेकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को साजिद अंसारी पुत्र मो० मुश्ताक निवासी मिश्रा कालोनी गोताखोर मुहल्ला चम्पापुरवा शुक्लागंज थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 22 वर्ष दूसरा आशु खान पुत्र पप्पू उर्फ इकबाल अहमद निवासी मिश्रा कालोनी गोताखोर मुहल्ला चम्पापुरवा शुक्लागंज थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस द्वारा पूंछतांछ में अभियुक्तों ने बताया कि स्टेशन के आउटर पर लुक छिप कर ट्रेनो के धीमे होने पर खिड़की तथा दरवाजे के नजदीक के यात्रियो के सामान को टारगेट कर चोरी/छिनैती करते है। इसी प्रकार स्टेशनो से यात्रियो के साथ यात्रा प्रारम्भ कर आउटर क्षेत्र में ट्रेन की गति कम होने पर यात्रियो के सामान चोरी/छिनैती करते है। अभियुक्तो के कब्जे से दो अदद चोरी के मोबाइल व सात हजार पाँच सौ रुपए बरामद हुए है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख पच्चीस (1,25,000 रूपये है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments