Hot Posts

6/recent/ticker-posts

*गाजीपुर: ढढनी भानमल राय में छठ पूजा की शानदार व्यवस्था*

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, गाजीपुर 

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के जमानियां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ढढनी भानमल राय में छठ पूजा के दौरान शानदार व्यवस्था की गई। इस ग्राम सभा के प्रधान लल्लन पासवान हैं और उनके प्रतिनिधि राजू राय ने यहां की देखरेख की। राजू राय ने छठ पूजा के बाद तालाब की अच्छी साफ-सफाई करवाई और घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित की, ताकि भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न हो।


राजू राय ने तालाब के बीच बने फुहारे तक पहुंचने के लिए बंगाल से नाव मंगवाए, जिससे लोग तालाब का आनंद ले सकें। ढढनी भानमल राय तालाब पर करीब 5,000 लोग छठ पूजा करने आते हैं। राजू राय के सराहनीय कार्य से ग्रामीणों में उत्साह है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

राजू राय को विकास कार्यों के लिए चौथी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित किया जाना है।


*रिपोर्ट:* राम प्रवेश राय, जिला संवाददाता, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

Post a Comment

0 Comments