Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम की दो टूक- 'छोटी समस्याओं के लिए जनता को न दौड़ाएं', पुलिस और राजस्व मिलकर सुलझाएं जमीनी विवाद

जखनिया तहसील में डीएम अविनाश कुमार ने सुनी समस्याएं, जिले भर में आईं 405 शिकायतें, मौके पर 38 का हुआ निस्तारण

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​गाजीपुर 

जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए माह के तीसरे शनिवार को आयोजित 'संपूर्ण समाधान दिवस' पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जखनिया तहसील में अध्यक्षता करते हुए डीएम ने स्पष्ट कहा कि लेखपाल और संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आम जनता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उनका तत्काल निस्तारण किया जाए।

​जखनिया में आईं सर्वाधिक 160 शिकायतें

तहसील जखनिया के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में कुल 160 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें से 7 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

​'जमीनी विवादों में पुलिस-राजस्व का समन्वय जरूरी'

जिलाधिकारी ने पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने और तहसील में आने वाले अधिकतर मामले जमीनी और आपसी विवाद के होते हैं। ऐसे में दोनों विभाग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर मौके पर जाएं और विवाद को जड़ से खत्म करें।

​जिले का हाल: 405 में से सिर्फ 38 का निकला हल

जिले की सातों तहसीलों से प्राप्त सूचना के अनुसार, कुल 405 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से केवल 38 का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

​सदर तहसील: 40 शिकायतें आईं, 03 का निस्तारण।

​मुहम्मदाबाद: उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 62 शिकायतें आईं, 11 का निस्तारण।

​जमानियां: 58 शिकायतें आईं, 06 का निस्तारण।

​कासिमाबाद: 31 शिकायतें आईं, 05 का निस्तारण।

​सैदपुर: 25 शिकायतें आईं, 03 का निस्तारण।

​सेवराई: तहसीलदार की अध्यक्षता में 29 शिकायतें आईं, 03 का निस्तारण।

​ये अधिकारी रहे मौजूद

जखनिया तहसील में आयोजन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उपजिलाधिकारी जखनिया, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

 जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments