Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति में पुलिस ने महिलाओं को पढ़ाया सुरक्षा और स्वावलंबन का पाठ

नए कानूनों (BNS/BNSS) और साइबर ठगी से बचाव की दी जानकारी, हेल्पलाइन नंबरों के प्रति किया जागरूक

BBC CRIME TV ​

उत्तरप्रदेश,गाजीपुर 

नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति अभियान' (फेज-5.0) के तहत शनिवार को जिले भर में पुलिस ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। सुहवल, जमानियां, मुहम्मदाबाद से लेकर जंगीपुर तक, थाने की एंटी रोमियो और मिशन शक्ति टीमों ने स्कूलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं से संवाद किया और उन्हें "निडर होकर जीने" का मंत्र दिया।


​हेल्पलाइन नंबर: उंगलियों पर हो सुरक्षा

जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने महिलाओं को बताया कि स्मार्ट पुलिसिंग के दौर में सुरक्षा अब उनकी मुट्ठी में है। उन्होंने शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी:

​1090: वूमेन पावर लाइन (छेड़खानी या परेशान करने पर)

​1930: साइबर हेल्पलाइन (ऑनलाइन ठगी होने पर)

​1098: चाइल्ड हेल्पलाइन

​181: महिला हेल्पलाइन

​112: पुलिस आपातकालीन सेवा

​1076: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

​नए कानूनों और साइबर अपराध पर विशेष जोर

अभियान के दौरान पुलिस ने महिलाओं को नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता - BNS और BNSS) के तहत मिलने वाले अधिकारों के बारे में शिक्षित किया। साथ ही, डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी शेयर न करने और सोशल मीडिया पर प्राइवेसी रखने की सलाह दी गई।

​सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

पुलिस कर्मियों ने पम्पलेट बांटकर महिलाओं को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान योजना और महिला शक्ति केंद्र योजना की विस्तृत जानकारी दी।

​इन थानों ने दिखाई सक्रियता

शनिवार को चले इस अभियान में थाना सुहवल, जमानियां, रामपुर मांझा, मुहम्मदाबाद, बडेसर, रेवतीपुर और जंगीपुर समेत जिले के समस्त थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चौपाल लगाकर और भ्रमण कर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया।

 जिला संवाददाता रामप्रवेश राय की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments