Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ट्रेनों में अनावश्यक चेन पुलिंग (ACP) के 3,600 से अधिक मामले, 1,550 से अधिक गिरफ्तारी

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर

प्रयागराज मण्डल द्वारा ट्रेनों में अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP) करने वालों को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अनावश्यक चेन पुलिंग ट्रेनों के सुचारू संचालन को बाधित करती है और यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती है। इसे रोकने के लिए रेल प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों के फलस्वरूप प्रयागराज मण्डल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से 23 जून तक अनावश्यक चेन पुलिंग के 3628 मामले दर्ज किए गए एवं 1567 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गयी। इनमें से अप्रैल 2025 में 1188 मामले दर्ज कर 413 लोगों को गिरफ्तार किया गया, मई 2025 में 1265 मामले दर्ज कर 665 लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं जून 2025 में अब तक 1175 मामले दर्ज कर 459 लोगों को गिरफ्तार किया गया| अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के विरुद्ध चालू वित्तीय वर्ष में 23 जून तक प्रयागराज जंक्शन पर 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया, प्रयागराज छिवकी पर 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया , नैनी जंक्शन पर 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया, मिर्जापुर स्टेशन पर 128 लोगों को गिरफ्तार किया गया, कानपुर सेंट्रल पर 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया गया, फतेहपुर स्टेशन पर 133 लोगों को गिरफ्तार किया गया, फफूंद स्टेशन पर 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया, इटावा जंक्शन पर 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया, टूंडला जंक्शन पर 140 लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं अलीगढ़ जंक्शन पर 128 लोगों को गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी अनावश्यक चेन पुलिंग के मामले दर्ज कर कार्यवाई की गयी । उत्तर मध्य रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अनावश्यक चेन पुलिंग न करें, चेन पुलिंग का दुरुपयोग कानूनी अपराध है इसमें जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान है और इससे यात्रियों को भी असुविधा होती है । रेल प्रशासन ट्रेनों की समयबद्धता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर तत्पर है और यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि सभी यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल सके।

सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments