सचेंडी: सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने को सड़कों पर उतरी पुलिस, गलत पार्किंग करने वालों की अब खैर नहीं
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन में आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सचेंडी पुलिस ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। नवागंतुक सचेंडी प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने चार्ज संभालते ही हाईवे को सुरक्षित बनाने के लिए कमर कस ली है।
मंगलवार को (या जिस दिन घटना हुई हो) इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, क्रिटिकल कॉरिडोर टीम (CCT) और भारी पुलिस बल के साथ खुद सड़कों पर उतरे। उन्होंने हाईवे और सर्विस लेन पर बेतरतीब और गलत ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे कब्जा जमाए वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया।
ट्रांसपोर्टरों को दो टूक: सुधर जाएं, वरना होगी कार्यवाही
निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने ट्रांसपोर्टरों और वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हाईवे या सर्विस लेन पार्किंग के लिए नहीं है। यदि भविष्य में कोई भी वाहन गलत तरीके से खड़ा पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सड़कों पर अराजकता फैलाने वालों की अब खैर नहीं है।
पश्चिमी जोन के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में दुर्घटनाओं की दर को शून्य करना और आम जनता के लिए यातायात को सुरक्षित बनाना है।
सुरेश राठौर

0 Comments