उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
आरपीएफ जीआरपी की संयुक्त टीम ने बीती रात एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से तीन महंगे मोबाइल फोन को बरामद किया हैं। मंगलवार बुधवार की रात 12:40 बजे आरपीएफ व जीआरपी टीम कानपुर सेंट्रल स्टेशन के हैरिसगंज पुल के नीचे टाटमील की ओर गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जो रेलवे पटरी के किनारे पीपल के पेड़ के पास बैठे थे। टीमों ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। अभियुक्तों की पहचान संदीप सिंह उर्फ डीजे उम्र 25 निवासी जिला अलीगढ़ वही दूसरा अमित निषाद उर्फ खुबसूरत, उम्र 26 निवासी दादा नगर गोविन्द नगर, कानपुर नगर के रूप में हुई है।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों, प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल, पर्स एवं अन्य कीमती सामान की चोरी कर लेते हैं। चोरी के सामान को अनजान लोगों को अपनी मजबूरी बता कर बेच दिया करते हैं। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एस एन पाटीदार, व जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि शातिर चोरों के पास से तीन मोबाइल बरामद किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत 1,75,000 है। यह दोनों पहले भी कानपुर सेंट्रल जीआरपी से और अन्य जिल से जेल भेजे जा चुके हैं। शातिर चोरों पर विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेश राठौर
0 Comments