Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऑटो और ई रिक्शा नहीं चलेंगे बिना रजिस्ट्रेशन ,14 जुलाई से पुलिस कार्यवाही कर करेंगी सीज

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

बीते दिनों नगर निगम ने ई रिक्शा ऑटो के क्यूंआर कोड दिए गए थे। 7 हजार ई रिक्शा ऑटो चालकों को क्यू आर कोड बांटे गए थे। उसके बाद शहर में चल रहे ऑटो ई रिक्शा चालकों से क्यूंआर कोड का रजिस्ट्रेशन कराने को नगर निगम बुलाया गया। पर कोई नहीं पहुंचा अब नगर निगम प्रशासन सख्त हुआ है। लाखों वाहनों के बीच गुम हो गए क्यूंआर कोड लगे ऑटो ई रिक्शा इन वाहनों पर बार कोड लगाकर तय किया गया था रूट पर लाखों वाहनों होने से शहर से गायब से हो गए कोड लगे वाहन। बिना रजिस्ट्रेशन कराए अब नहीं चला पाएंगे वाहन लगवाना होगा क्यू आर कोड नहीं तो होगा सीज यह कार्रवाई वाहन 14 जुलाई से बिना क्यूआर कोड रजिस्ट्रेशन के नहीं चलेंगे वाहन होगी कार्रवाई पुलिस इन वाहनों पर जुर्माने के साथ करेंगी सीज सीज किए जाने वाले वाहन नगर निगम और केडीए की 10 जगहों को चिह्नित किया है। इन स्थानों पर 25 हजार ई-रिक्शों को खड़ा किया जा सकेगा। कानपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 70 हजार ई-रिक्शा चल रहे हैं। इनमें से केवल 8 से 8.5 हजार चालकों ने ही 40 निर्धारित रूटों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। नगर निगम ने 15 काउंटर खोले हैं जहां ई-रिक्शों को क्यूआर कोड दिया जा रहा है। लेकिन चालकों में रजिस्ट्रेशन के प्रति उत्साह नहीं दिख रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और आरटीओ वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। मौजूदा सीएनजी और ई-बसों के अलावा 100 अतिरिक्त बसों की जरूरत होगी। जब्त ई-रिक्शों को खड़ा करने के लिए कई स्थान बताए हैं। इनमें कल्याणपुर का आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान, बृजेंद्र स्वरूप पार्क, जाजमऊ नगर निगम, पनकी थाना औद्योगिक क्षेत्र चौकी, महाराजपुर, नौबस्ता और बर्रा शामिल हैं।

सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments