Hot Posts

6/recent/ticker-posts

17 पेटी अवैध शराब के साथ 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश, गाजीपुर 
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 5/ 7/2025 को थानाध्यक्ष अभिराज सरोज मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम नगसर मीर राय से नफर 03 अभियुक्तगण अमित कुमार पुत्र सुबोध ,2 अखिलेश यादव पुत्र कमला राम 3, बबीता देवी पत्नी देवानंद को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से गाड़ी हुंडई सेंटरो कार में 17 पेटी अंग्रेजी शराब 8 p m पाउच कुल मात्रा 146, 88 लीटर व 2 मोबाइल फोन बरामद हुआ है । अवैध शराब व गाड़ी की बरामदी के संबंध में थाना स्थानीय नगर हॉल्ट पर मु0 अ0स0 34 ,2025 धारा 60,72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम और पता जान सकते है । अमित कुमार पुत्र सुबोध निवासी ग्राम बाढ़ थाना बाढ़ जिला पटना बिहार,, 2, अखिलेश यादव पुत्र कमला राम निवासी गिन्नी चक बास के ताल चौराहा बैकुंठपुर थाना खुसरूपुर जिला पटना बिहार,,3, बबीता देवी पत्नी देवानंद निवासी ग्राम पोकवलियां थाना अवतार नगर जिला छपरा बिहार,, बताया गया है अभियुक्तगण पर आपराधिक मु0 अ0 संख्या 34 ,2025 धारा 60,72 आबकारी अधिनियम के तहत थाना नगसर हॉल्ट में पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार व बी बी सी क्राइम टीवी के जिला संवादाता राम प्रवेश राय ने थाना नगसर हॉल्ट पर पकड़ी गई शराब की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रथम बार है जो थाना प्रभारी अभिराज सरोज की टीम द्वारा शराब पकड़ी गई है। चौकी था। तब से भावी में थाना है। आज तक इतना बहादुरी का परिचय किसी पूर्व में पुलिस ने नहीं दिया। कहा जाता है कि जिस घर का गार्जियन सही होते है। सदस्य भी सही होते है। आज जनपद के पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा जिन्होंने चार्ज लेते ही अपराधियों, पर टूट पड़े। आज जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम है। योगी आदित्यनाथ की सरकार के नगसर हॉल्ट थाना एवं सी ओ जमानियां रामकृष्ण तिवारी द्वारा सराहनीय कार्य हुआ है । जिसकी प्रशंसा जनपद में हो रही है। जानकारी के पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान थाना अध्यक्ष अभिराज सरोज, एवं अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।

जिला संवादाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments