जिनकी जिला अस्पताल गाजीपुर में चिकित्सा के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना पाते ही पुलिस बल व समस्त सुहवल थाना में मातम छा गया। शाहिद धर्मेंद्र सिंह को शहीद स्मृति स्थल पुलिस लाइन गाजीपुर लाया गया । जहां पुलिस अधीक्षक ईरज़ राजा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सेंगर, क्षेत्राधिकारी जमानियां रामकृष्ण तिवारी, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सहित अन्य उपस्थित अधिकारी, एवं पुलिस कर्मियों द्वारा नम आँखों से शहीद धर्मेंद्र सिंह को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दे कर उनके शव को पुलिस बल द्वारा उनके मूल निवास हेतु रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक ईरज़ राजा ने कहा कि शाहिद धर्मेंद्र को परमात्मा अपने शरण में जगह दे। और उनके परिवार के लोगों को दुःख सहने की क्षमता दे। उपस्थित रहे लोगों में से पुलिस अधीक्षक ईरज़ राजा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सेंगर, प्रतिसार निरीक्षक लाइन, क्षेत्राधिकारी जमानियां राम कृष्ण तिवारी, सुहवल थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जिला संवादाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments