उत्तरप्रदेश,गाजीपुर
न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध अभियुक्त शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रवीन्द्र चौहान नि0 चैनपुर थाना रानीपुर जपनद मऊ का इलाज जिला अस्पताल गाजीपुर के आर्थो सर्जिकल वार्ड बेड नं0 12 पर चल रहा था । उक्त अभियुक्त की सुरक्षा ड्यूटी थाना जंगीपुर पर नियुक्त गयी थी । शिवगोविन्द द्वारा थानाध्यक्ष जंगीपुर को अवगत कराया गया कि इलाज करा रहा अभियुक्त शौचालय के अन्दर से चकमा दे कर पीछे खिडकी के रास्ते से भाग गया ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर में 1. शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रवीन्द्र चौहान निवासी चैनपुर थाना रानीपुर जपनद थाना कोतवाली गाजीपुर का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जिन 03 आरक्षियों की लापरवाही प्रतीत हो रही है, उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। टीमों का गठन कर भागे हुए अभियुक्त की तलाश की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments