उत्तरप्रदेश,गाजीपुर
गाजीपुर उत्तर प्रदेश दिनांक 11,7,2025 को पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली गई।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनुशासन व एक रुपता हेतु परेड कराया गया।
ज्वाइंट ट्रेनिंग कोर्स jtc प्रशिक्षण हेतु आए नवचयनित आरक्षीगण को अनुशासन के नियमों हेतु ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक ने लाइन परिसर डायल 112 कंट्रोल रूम जी0 डी0 कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
तथा साप्ताहिक अर्दलीय रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सेंगर, ut क्षेत्राधिकारी , एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जिला संवादाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments