Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सोनहरियां ग्राम प्रधान राकेश राय को दी गई श्रद्धांजलि, उनके द्वारा कराये गए विकास कार्यों को किया जाता है याद


उत्तरप्रदेश, गाजीपुर 

गाजीपुर उत्तर प्रदेश जनपद अंतर्गत जमानियां तहसील क्षेत्र ग्राम सभा सोनहरियां के वरिष्ठ ग्राम प्रधान राकेश राय की बीमारी के कारण 1,6,2025 को वाराणसी सिंह मेडिकल रिसर्ज सेंटर में इलाज के दौरान65 वर्ष में मौत हो गई । जिनका अंतिम संस्कार जमानियां श्मशान घाट पर किया गया। प्रधान के दाहसंस्कार उनके बेटे महेश राय ने मुख अग्नि दे कर किया।

राकेश राय के निर्धन की खबर सुनकर समस्त राजनीतिक दल व ग्राम प्रधानों ने उनके आवास पर पहुंच कर राय को श्रद्धांजलि दिया। राकेश राय एक संत सुभाव के व्यक्ति थे। उनके कराए गए कार्य को हमेशा लोग याद करेंगे। उपस्थित रहे लोगों में महेश राय, विनीत राय नगसर, तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला संवादाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments