उत्तरप्रदेश, गाजीपुर
गाजीपुर जनपद अंतर्गत जमानियां तहसील क्षेत्र ग्राम सभा मलसा कला मौजा गड़ही ,पर दबंगों द्वारा कब्जा कर घर बना दिया गया है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा के आठ मंडा, के आस पास गड़ही पर लोगों द्वारा कब्जा कर गड़ ही पर मकान इत्यादि बना लिया गया है। जबकि निराधार एवं गलत है। बी बी सी क्राइम टीवी के सर्वे के अनुसार देखा गया कि जनपद में दर्जनों ग्राम सभा है जिनपर लोगों द्वारा कब्जा बना हुआ है।
जनपद के अधिकारी जानकार भी चुप क्यो है । बी बी सी क्राइम टीवी के जिला संवादाता राम प्रवेश राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खबर के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद में पच्चीसों आस पास ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य कराया गया है। उसमें दबंगों द्वारा पुआल, गोबर, भूषा,रखा गया है। दर्जनों ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा बना हुआ है। जनपद अधिकारी आखिर चुप क्यो है। योगी आदित्यनाथ जी जनपद के ग्रामीण इलाकों पर भी ध्यान दें। और जॉच कराते हुए।दोषियों पर कार्यवाही करने का निर्देश जारी करे।। एवं तालाब,पोखरा, जमीन, से कब्जा हटाया जाए। जिससे जानवरों,को पानी पीने , व ग्रामीणों को दिक्कत न हो। उपस्थित रहे लोगों में गोलू राय, संजय सिंह, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
जिला संवादाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments