उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी के निर्देश में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सेन्ट्रल स्टेशन मे जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही 1 जुलाई 2025 को की गई।रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रयागराज प्रशांत वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही की गई है ।
कानपुर सेंट्रल के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह और आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक सिद्ध नाथ पाटीदार की टीम ने स्टेशन परिसर की चेकिंग की। उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, शिव बाबू यादव और एएसआई हरिशंकर त्रिपाठी ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर यह कार्यवाही की। गिरफ्तार युवक मे मोहम्मद हसीन सहित 9 लोग है। जो की यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे। और समझाने पर भी वे और भड़क गए। इस लिए इन पर धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करते समय सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया गया। आगे आवश्यक एवं कानूनी कार्यवाही की जारी है।
सुरेश राठौर
0 Comments