उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर सो रहे यात्रियों के कीमती सामान चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की है आरपीएफ जीआरपी की संयुक्त टीम ने सेंट्रल स्टेशन के आउटर मरे कंपनी पुल के पास बने रेलवे ट्रैक से चेकिंग के दौरान शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त चोरों की पहचान समीर 20 आदिल अंसारी 18 निवासी खपरा मोहाल रेल बाजार कानपुर के रहने वाले है।
पुलिस की पूछताछ ने शातिर चोरों ने बताया कि ट्रेनों प्लेटफार्मों पर सो रहे यात्रियों के मोबाइल पर्स आदि सामान चोरी छीनौती कर लेते हैं। और अनजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बता कर बेच दिया करते हैं। रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि शातिर चोरों के पास से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख है। अभियुक्तों ने दो माह पूर्व में कानपुर सेंट्रल स्टेशन से यात्रियों का मोबाइलों की चोरी भी काबुल किया है। दोनों पर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
सुरेश राठौर
0 Comments