RPF आईजी रेनू पुष्कर पहुंची कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
आरपीएफ की आईजी रेनू पुष्कर छिब्बर बुधवार को कानपुर पहुंची। उत्तर मध्य रेलवे आरपीएफ की नई महाानिरीक्षक आईजी रेनू पुष्कर छिब्बर कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ रेलवे सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा ने आरपीएफ आईजी का स्वागत किया। इसके बाद आईजी रेलवे ने सबसे पहले रेलवे सुरक्षा बल झगरकट्टी न्यू बैरक पहुंची जहां सुरक्षा बलों ने उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर देकर सलामी दी, फिर आईजी ने जवानों के लिए बनाई गई नई कैंटीन का उद्घाटन किया। फिर सुरक्षा को लेकर सम्मेलन किया।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लेकर आरपीएफ सतर्क है। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सख्त संदेश दिया कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान रेलवे परिसर में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने निगरानी के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। यात्रियों की सुरक्षा सर्वाेच्च आईजी ने कहा कि पूरे मंडल में रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों पर यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए कई स्तरों पर निगरानी रखने के साथ ही ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं। इस दौरान आरपीएफ आईजी के साथ कंपनी कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित, सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पटीदार सीआईबी इंस्पेक्टर अजीत तिवारी और आदि सुरक्षा बल मौजूद रहे।
सुरेश राठौर
0 Comments