Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्षेत्राधिकारी जमानियां एवं साइबर थाना द्वारा “साइबर जागरूकता अभियान” का कार्यक्रम सेंट मैरी स्कूल में हुआ आयोजित

 


उत्तरप्रदेश,गाजीपुर

 क्षेत्राधिकारी जमानियां एवं साइबर थाना/साइबर सेल गाजीपुर द्वारा “साइबर जागरूकता अभियान” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक। क्षेत्राधिकारी जमानियां*, प्रभारी निरीक्षक जमानियां एवं थाना जमानियां की साइबर पुलिस टीम द्वारा *“साइबर जागरूकता अभियान”* के अंतर्गत जमानियां क्षेत्रांतर्गत *“सेंट मैरी स्कूल”* में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालक/बालिकाओं व उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों की विभिन्न प्रकार की घटनाओं जैसे – ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी, एटीएम क्लोनिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी/पर्सनल जानकारी किसी से साझा न करें, और साइबर अपराध होने की स्थिति में तुरंत cybercrime.gov.in व 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें या नजदीकी थाना/साइबर सेल से संपर्क करें ।

इसी क्रम में *साइबर थाना प्रभारी एवं साइबर सेल प्रभारी* तथा साइबर सेल कर्मचारियों के द्वारा “साइबर जागरूकता अभियान” के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के *राजकीय बालिका इंटर कॉलेज* के अध्यापक/अध्यापिकाओं व कर्मचारीगण तथा विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं से साइबर संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारियां साझा की गई । साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और NCRB Portal तथा साइबर क्राइम से संबंधित वेबसाइट्स के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया ।

*गाजीपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग साइबर सुरक्षा के प्रति सजग हो सकें ।

गाजीपुर उत्तर प्रदेश से जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments