उत्तरप्रदेश,गाजीपुर
वृक्षारोपण समिति की माह सितम्बर की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अपने विभाग द्वारा कराए गए वृक्षारोपण स्थलों में से कम से कम एक वृक्षारोपण स्थल गोद ले कर उसकी सुरक्षा की व्यवस्था एवं देख-रेख करेंगे, साथ ही सभी विभागों को 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पर्व वन विभाग के साथ मिलकर आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होने एक पेड़ मा के नाम 2.0 के अन्तर्गत लगाये गये पेड़ों के फोटोग्राफ् उपलब्ध कराते हुए गौआश्रय स्थल पर लगाये गये पौधों की बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया। बैठक में डी एफ ओ गाजीपुर, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
गाजीपुर उत्तर प्रदेश से जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments