उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
नगर आयुक्त ने गुरुवार को नगर क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था, डोर–टू–डोर कूड़ा संग्रहण और कान्हा गौशाला के कार्यों की समीक्षा की। जोन–4 में डोर–टू–डोर कूड़ा कलेक्शन संतोषजनक पाया गया और नियमित उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलश चौराहे पर साफ–सफाई व्यवस्था को सराहा गया। शिव कटरा क्षेत्र (जोन–2) में नालियों की सफाई सुव्यवस्थित पाई गई और दुकानों के बाहर डस्टबिन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
लक्ष्मीपुरवा सब्ज़ी मंडी (जोन–1) में भी साफ–सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वहीं डिप्टी पड़ाव से भन्नाना पूर्व तक के मार्ग पर प्रत्येक बीट पर सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। कान्हा गौशाला निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने बड़ी घास की कटाई, फेंसिंग, शेडों की संख्या बढ़ाने, दीवारों पर पेंटिंग और वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। साथ ही चारे की आपूर्ति प्रणाली सुधारने और गढ्ढों को भरवाने पर जोर दिया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता व्यवस्था और गौशालाओं से जुड़े कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएँ, ताकि आमजन व गौवंश को सुविधा मिल सके।
सुरेश राठौर
0 Comments