Hot Posts

6/recent/ticker-posts

PET परीक्षार्थियों का कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर जनसैलाब

 65 केंद्रों पर 1 लाख से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) शनिवार और रविवार को दो पालियों में सम्पन्न हुई।

 कानपुर जनपद में बनाए गए 65 परीक्षा केंद्रों पर दोनों दिनों में मिलाकर एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। पहले दिन (शनिवार) लगभग 46 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं रविवार को भी हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर पहुँचकर परीक्षा दी। सुबह से ही विभिन्न जनपदों से लगातार परीक्षार्थियों का आना-जाना जारी रहा। 

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की इतनी भीड़ उमड़ी कि प्लेटफॉर्म से लेकर बाहर तक जाम जैसी स्थिति बन गई। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे। आरपीएफ ने अतिरिक्त बल के साथ सघन गश्त की और परीक्षार्थियों को सुव्यवस्थित रखने हेतु लगातार माइक से घोषणाएँ कराईं। भीड़ देखते रेलवे ने विशेष ट्रेनें की भी शुरुआत की।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments