Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ROB का नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने किया निरीक्षण

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सायं जरीब चौकी चौराहे पर निर्माणाधीन रेल उपरिगामी सेतु (ROB) का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान जलकल विभाग एवं उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अभियंता उपस्थित रहे।

निरीक्षण में सेतु निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही यूटिलिटी लाइनों के विस्थापन पर चर्चा की गई। प्रस्तावित योजना के अंतर्गत घंटाघर, गोल चौराहा, विजय नगर तथा रामादेवी मार्गों से आ रही विभिन्न व्यास की सीवर लाइनों को सम्मिलित करते हुए कुल 2036 मीटर लंबाई की सीवर लाइन का विस्थापन किया जाएगा। यह कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा संपादित किया जाएगा, जिसकी तकनीकी समीक्षा जलकल विभाग करेगा।

इसके अतिरिक्त ROB के नीचे आ रही जलकल विभाग की पेयजल पाइप लाइनों का विस्थापन कार्य जलकल विभाग द्वारा तथा जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना के अंतर्गत स्थापित पाइप लाइनों का विस्थापन उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा संपन्न किया जाएगा।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments