Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चर्चित नेता धीरज चढ्ढा का मनाया गया जन्मदिन


BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

 कानपुर में चर्चित धीरज चढ्ढा का जन्मदिन आर्यनगर माडन बेकरी के पास ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से मनाया गया जहां सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर उनको माला पहनाकर बधाईयां दी और 5 किलो का बूंदी का केक काटकर जन्मदिन को मनाया गया।जन्मदिन में सम्मिलित हुए लोगों ने दीवाली जैसा मौहाल बना दिया आसमान में पटाखे की छटा देखकर क्षेत्रीय भी घर से निकलने से मजबूर हो गए  । जन्मदिन के अवसर पर मठ अमंदिर रक्षा समिति महामंत्री व पूर्व प्रवक्ता सहकारिता मोर्चा बीजेपी धीरज चढ्ढा ने कहा कि हम सनातनी है ये सभी का प्यार है जिन्होंने मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया है प्रभु श्री राम की इच्छा से सभी कार्य पूरे होते हैं जन्मदिन के इस अवसर पर जो लोग सम्मिलित हुए हैं उनके साथ अन्य हजारों लोगों ने सोशल मीडिया, फोन पर और मिलकर बधाईया दी है।बता दें कि ये वही धीरज चढ्ढा है जिन्होंने सनातनी होने परिचय देते हुए नसीम सोलंकी को मंदिर में पूजा करने का पुरजोर विरोध दर्ज कराया था उसके बाद से ही धीरज चढ्ढा का नाम चर्चित हो गया था।इस अवसर पर सोनू, अमन ,जितेंद्र ,सिब्बू ,शशांक, राजा, आयुष, अमन ,निखिल ,लाला ,मिठाई, जॉनी ,ऋषभ शुक्ला, शरद लोचन शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments