गाजीपुर में छठ के सायम अर्घ्य (सायं काल) के पावन-पुनीत अवसर पर जिलाधिकारी *अविनाश कुमार* एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा नगर पालिका अध्यक्ष *सरिता अग्रवाल* व अन्य अधिकारियों ने सिकन्दरपुर घाट से चीतनाथ घाट, गोलाघाट, कलेक्टरघाट, अब्दुल हमीद सेतु होते हुए गाजीपुर घाट तक नाव द्वारा निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न घाटों का लगातार नाव से भ्रमण कर छठीव्रत महिलाओं को सूर्यास्त होने तक भ्रमणशील रहकर डाला छठ को सकुशल, शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर *अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार*, *एस पी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद*, *उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता*, *जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार*, *पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल*, *तहसीलदार सदर*, *क्षेत्राधिकारी सदर, गाजीपुर* एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट



0 Comments