BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
तहसील बिल्हौर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उसका त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने राजस्व विभाग को भूमि विवादों का त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान, फरियादियों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिनमें भूमि पर अवैध कब्जा, दबंगों द्वारा मारपीट, बाढ़ राहत सामग्री की मांग, राशन न मिलने की शिकायत, नाली निर्माण की मांग सहित विभिन्न समस्याएं शामिल थीं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सुरेश राठौर



0 Comments