Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साइबर सेल और बैंक स्टाफ को मिला सम्मान, बुजुर्ग को बचाया ठगी से*

कानपुर में साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, बुजुर्ग को बचाया 39 लाख से

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

07 नवंबर 2025 को HDFC बैंक की शाखा में एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा लगभग ₹39 लाख का संदिग्ध लेन-देन करने का प्रयास किया गया। बैंक कर्मचारी की जागरूकता और साइबर सेल वाराणसी की टीम की तत्परता से बुजुर्ग को ठगी से बचाया गया।बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट स्कैम के तहत ठगों द्वारा डरा-धमकाकर भारी राशि ट्रांसफर कराने के लिए मजबूर किया गया था। साइबर सेल बनारस की टीम ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत पड़ताल की और बुजुर्ग को पूरी तरह सुरक्षित करते हुए ठगी से बचाया गया।

पुलिस उपायुक्त अपराध ने साइबर सेल टीम और बैंक स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में बैंक स्टाफ की जागरूकता और सतर्कता अत्यंत महत्वपूर्ण है। आमजन से अपील है कि किसी भी अज्ञात कॉल, वीडियो कॉल, पुलिस या अन्य किसी भी दबाव में धनराशि ट्रांसफर न करें। साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments