Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर सेन्ट्रल जीआरपी का वारंटी अभियुक्त पर शिकंजा, चंदन सिंह गिरफ्तार

फरार वारंटी अभियुक्त चंदन सिंह को जीआरपी ने दबोचा

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

 जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम चंदन सिंह पुत्र रणविजय सिंह है, जो पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशांबी का रहने वाला है।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन में और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे मोदक राजेश डी0 राव के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के लगातार मानिटरिंग और निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की गई।

अभियुक्त चंदन सिंह को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया, जो काफी समय से फरार था। उस पर मु0नं0-43077/18, अ0सं0-133/18 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल का मामला दर्ज है। अभियुक्त से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments