उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने आज ऑपरेशन महाकाल की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित मामलों के विवेचकों से प्रकरणवार प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने विवेचकों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन और अपराधियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महाकाल के अंतर्गत अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, आरोपितों की गिरफ्तारी और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतत सक्रिय है।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विवेचकों को निर्देश दिए कि वे अपने मामलों की नियमित समीक्षा करें और आवश्यक कार्रवाई करें।
पुलिस का उद्देश्य अपराधों को रोकना और अपराधियों को सजा दिलाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
सुरेश राठौर


0 Comments