संगीत टॉकीज से चन्द्रिका देवी चौराहे तक सड़क की बदहाली पर एक्शन मोड में अधिकारी
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
आज संगीत टॉकीज से चन्द्रिका देवी चौराहे के बीच का पैचवर्क एक दिन बाद ही उखड़ गया, जिसकी शिकायत होने के बाद अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ। इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए, संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता आर.के. तिवारी ने बताया कि उक्त सड़क लोक निर्माण विभाग की है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर बात की गई और उन्हें निर्देश दिए गए कि सड़क का पैचवर्क उखड़ने से जो बदनामी हो रही है और जनता को जो परेशानी हो रही है, उसे तत्काल ठीक किया जाए। सड़क का पैचवर्क मानक के अनुरूप नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।
महापौर के निर्देश के क्रम में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने तत्काल कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस समस्या का समाधान कब तक किया जाता है और सड़क को फिर से ठीक करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं। इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
सुरेश राठौर


0 Comments