Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लापरवाही पर भड़कीं महापौर, रैन बसेरे से गायब केयर टेकर से मांगा स्पष्टीकरण

"कानपुर: रैन बसेरों के औचक निरीक्षण पर निकलीं महापौर, केयर टेकर को नोटिस"

BBC CRIME TV

​उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

भीषण ठंड के बीच शहर के रैन बसेरों की हकीकत परखने के लिए शुक्रवार को माननीय महापौर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दर्शनपुरवा स्थित रैन बसेरे में केयर टेकर के न मिलने पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। हालांकि, व्यवस्थाओं के मामले में अन्य रैन बसेरे मानकों पर खरे उतरे।



शुक्रवार को महापौर ने दर्शनपुरवा स्थित जच्चा-बच्चा अस्पताल और लाला लाजपत राय (LLR) अस्पताल में सृजन सोसाइटी द्वारा संचालित रैन बसेरों का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद यात्रियों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में पूछा। रैन बसेरों में रुके यात्रियों ने बताया कि उन्हें समय पर बिस्तर और पानी मिल रहा है। यात्रियों ने किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की शिकायत नहीं की।निरीक्षण के दौरान दोनों ही स्थानों पर रजाई, गद्दे, पेयजल और शौचालयों की स्थिति संतोषजनक पाई गई। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड बढ़ने के साथ ही रैन बसेरों में सुविधाओं में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।


निरीक्षण के दौरान पार्षद पवन पाण्डेय और मनीष मिश्रा समेत अन्य स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। महापौर ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments