Hot Posts

6/recent/ticker-posts

​केंद्रीय विद्यालय गाजीपुर में 'वार्षिक खेलकूद दिवस' का भव्य आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​गाजीपुर

केंद्रीय विद्यालय गाजीपुर के विशाल प्रांगण में शुक्रवार को 'वार्षिक खेलकूद दिवस' का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने दीप प्रज्वलित कर और ध्वजारोहण के साथ खेल उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शांति और खेल भावना का संदेश दिया।


​मार्च पास्ट ने मोहा मन

समारोह के आरंभ में विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। छात्रों के अनुशासित कदमों और तालमेल ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक का 'हरित स्वागत' (पौधा भेंट कर) किया और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

​मोबाइल गेम्स की दुनिया से बाहर निकलें युवा

छात्रों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जीवन में खेलों के महत्व पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस सफलता के लिए अनिवार्य है। उन्होंने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि मोबाइल गेम्स की आभासी दुनिया से बाहर निकलकर मैदानी खेलों में पसीना बहाएं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि हार को गरिमा के साथ स्वीकार कर दोबारा प्रयास करने का जज्बा भी सिखाते हैं।

​नशा मुक्त समाज का आह्वान

एसपी ने छात्रों और युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही वह आधारशिला है जिस पर एक जिम्मेदार नागरिक और बेहतर राष्ट्र का निर्माण होता है। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments