माघ मेले के मद्देनजर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई: कानपुर सेंट्रल से अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
BBCCRIMETV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
माघ मेले की सुरक्षा और ट्रेनों में अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान जीआरपी कानपुर सेंट्रल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपी यह खेप ट्रेन के जरिए बिहार ले जाने की योजना बना रहा था।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पार्सल साइड स्थित कूड़ा घर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में लाल रंग का बैग लिए दिखा। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 'ऑफिसर्स चॉइस' व्हिस्की के 180 एमएल वाले 48 क्वार्टर (कुल 8.640 लीटर) बरामद हुए। बरामद शराब की कीमत 10 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम आदिल (24 वर्ष) पुत्र वाहिद, निवासी कालपी (जालौन) बताया। अभियुक्त ने कबूल किया कि वह शराब की इस खेप को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था और ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आदिल का पुराना आपराधिक इतिहास भी है और वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, उ.नि. विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार, तेज बहादुर व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
सुरेश राठौर

0 Comments