गाजीपुर: 'उत्तर प्रदेश दिवस' एवं 'नेताजी जयंती' पर ब्लैक आउट मॉकड्रिल की तैयारी
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,गाजीपुर
उत्तर प्रदेश दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आगामी 23 जनवरी 2026 को जनपद में 'ब्लैक आउट' मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई।
समन्वय और सुरक्षा पर जोर
बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली (Quick Response System) को परखना है। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था, सुचारू यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभागीय अधिकारियों को मिले निर्देश
प्रशासन द्वारा नागरिक सुरक्षा जनपदों में आयोजित होने वाले इस ब्लैक आउट अभ्यास के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। बैठक में अपर उप जिलाधिकारी विनोद जोशी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज और क्षेत्राधिकारी सदर ने भी अपने सुझाव साझा किए।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में नोडल अधिकारी (नागरिक सुरक्षा), जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनके अलावा आपदा विशेषज्ञ अशोक राय, नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी अभिषेक सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट: राम प्रवेश राय, जिला संवाददाता (गाजीपुर)

0 Comments