Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RPF और GRP की संयुक्त कार्यवाही, शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, 1.10 लाख के मोबाइल बरामद

रेलवे ट्रैक के किनारे छिपकर मोबाइल उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों के सामान और मोबाइल पर हाथ साफ करने वाले एक शातिर अपराधी को आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी रेलवे ट्रैक के किनारे छिपकर ट्रेनों के धीमे होने का इंतजार करता था और झपट्टा मारकर यात्रियों के मोबाइल छीन लेता था। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 1.10 लाख रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

​प्रयागराज मंडल के 'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' के तहत मंगलवार तड़के करीब 01:25 बजे आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एस.एन. पाटीदार और जीआरपी की टीम स्टेशन परिक्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आउटर पर रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में छिपा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया, जिसकी पहचान राकेश कुशवाहा (26), निवासी ललितपुर के रूप में हुई।

​जीआरपी के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त के पास से चोरी के दो प्रीमियम मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इस गिरफ्तारी से जीआरपी थाने में पूर्व में दर्ज मु.अ.सं. 353/2025 और 399/2025 का सफल अनावरण हुआ है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments