Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RPF जवानों की तत्परता से टला बड़ा हादसा, ट्रैक पर गिरे यात्री को सुरक्षित निकाला

​वंदे भारत के साथ दौड़ रहे यात्री का पैर फिसला, देवदूत बनकर आए आरपीएफ जवानों ने बचाई जान

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर सोमवार को उस वक्त यात्रियों की सांसें थम गईं, जब दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के गैप में जा गिरा। गनीमत रही कि वहां तैनात आरपीएफ के जवानों ने यात्री को खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

​जानकारी के अनुसार, यात्री नितिन चंदना गाड़ी संख्या 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी-8 में यात्रा कर रहे थे। स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान वह कुछ सामान लेने प्लेटफार्म पर उतरे। इसी बीच वंदे भारत के स्वचालित (ऑटोमेटिक) दरवाजे बंद हो गए और ट्रेन चलने लगी। यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन दरवाजे बंद होने के कारण वह सफल नहीं हो पाए।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरपीएफ स्टाफ लगातार यात्री को चिल्लाकर रुकने का इशारा कर रहा था, लेकिन यात्री ने आपा खो दिया और ट्रेन के अंत में गार्ड का डिब्बा खुला देख उसमें चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह सीधे ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच बनी खाली जगह (गैप) में जा फंसे।

खतरे को देखते ही वहां तैनात हेड कांस्टेबल रवि प्रताप राय और उनके साथियो ने तुरंत दौड़कर यात्री को गैप से बाहर खींच लिया। अगर चंद सेकेंड की भी देरी होती, तो यात्री ट्रेन के पहियों की चपेट में आ सकता था।

​हादसे के बाद यात्री काफी सहम गया था। आरपीएफ द्वारा प्राथमिक उपचार पूछे जाने पर उसने खुद को स्वस्थ बताया और उसे मामूली खरोंचें ही आईं। सुरक्षित बचने के बाद यात्री नितिन चंदना ने आरपीएफ जवानों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जवानों की सतर्कता ने उन्हें नई जिंदगी दी है।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments