Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री संतोषी माता शिव मंदिर का 13वां वार्षिकोत्सव शुरू, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बाबू पुरवा में गूंजे भागवत के स्वर, 151 महिलाओं ने उठाई कलश

BBC CRIME TV ​

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

बाबू पुरवा कॉलोनी स्थित श्री संतोषी माता शिव मंदिर के तेरहवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं श्री वृंदावन प्रकट महोत्सव का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन के पहले दिन भक्ति और उल्लास के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 151 महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश धारण कर क्षेत्र का भ्रमण किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष जयंत गुप्ता ने बताया कि मंदिर प्रांगण से शुरू हुई कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर पहुंची। इस दौरान पूरा क्षेत्र 'जय श्री राधे' और 'हर-हर महादेव' के जयघोष से गुंजायमान रहा। कथा व्यास आचार्य पंडित अतुल कृष्ण महाराज द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है। यह आयोजन 10 जनवरी तक निरंतर चलेगा।

संरक्षक रवि शंकर पांडे ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 13 वर्षों से यह अनुष्ठान अनवरत आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 25 जनवरी को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान का समापन होगा, जिसके अगले दिन 26 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाल योगी अरुण पुरी महाराज, कौशलेंद्र दास महाराज और विधायक महेश त्रिवेदी ने शिरकत की। इनके साथ ही राकेश तिवारी, दिनेश शुक्ला, राजेश शुक्ला, हिमांशु सिंह और बृजेंद्र भदौरिया जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जयंत गुप्ता, राकेश तिवारी, तिलक धर्म मिश्रा, सुनील मौर्य, रवि प्रकाश सिंह, अतुल तिवारी, प्रदीप पांडे, शिव शंकर द्विवेदी और व्यवस्थापक दिनेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान रवि शंकर पांडे, अवनीश दीक्षित, रविंद्र कुमार गुप्ता, राजेश शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर दिखे।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments